मौसम विभाग ने गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों में कल भी तेज बारिश जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने पंचमहल, दाहोद, खेड़ा, अरावली, महिसागर, बनासकांठा और साबरकांठा जिलों में कल अत्याधिक बारिश होने के मददेनजर रेड अलर्ट भी जारी किया है। उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बुधवार तथा झारखंड में शुक्रवार को कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण भारत में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है।