मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

गुजरात के गांधीनगर के पालेज में राष्‍ट्रीय औषधीय शिक्षा और अनुसंधान संस्‍थान-नाईपर अहमदाबाद के स्‍थायी परिसर का उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत औषधि उत्‍पादन में न केवल आत्‍मनिर्भर बनेगा बल्कि विश्‍व को औषधि उत्‍पादन घटकों और मुख्‍य प्रारंभिक सामग्री का निर्यात करने  की स्थिति में होगा।

गृह मंत्री ने गुजरात के गांधीनगर के पालेज में राष्‍ट्रीय औषधीय शिक्षा और अनुसंधान संस्‍थान-नाईपर अहमदाबाद के स्‍थायी परिसर के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही। श्री अमित शाह ने कहा कि नाईपर जैसे संस्‍थान देश के औषध क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के माध्‍यम से भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगें।

गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार देश में औषधि उत्‍पादन पार्को की स्‍थापना पर ध्‍यान केंद्रित कर रही है और साथ ही चिकित्‍सा उपकरणों के क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर बनने की दिशा में भी कार्यरत है।

गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल ने कहा कि गांधीनगर के नाईपर परिसर से औषधीय शिक्षा और अनुसंधान  के क्षेत्र में क्रांति आयेगी और राज्‍य में जैव चिकित्‍सा अनुसंधान में युवा पीढी के लिये व्‍यापक अवसर पैदा होंगे। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में लगातार विस्‍तार ले रहे औषधीय क्षेत्र में अनुसंधान और विकास करने के लिए नाईपर प्रतिभाएं तैयार करेगा।

गांधीनगर के पालेज में नाईपर अहमदाबाद का परिसर साठ एकड क्षेत्र में फैला हुआ है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला