मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

गुजरात में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अनोखे तरीके

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 93 सीटों पर सोमवार को मतदान होगा। मतदान के प्रति जागरूकता बढाने को लेकर कुछ रोचक खबरें सुनने को मिली हैं।

लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं को उत्साहपूर्वक हिस्सा लेने और शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से वडोदरा के जिला निर्वाचन विभाग की ओर से शहर के रात्रि बाजार में 1200 वर्ग फीट लंबी दीवार पर भित्ति चित्र के माध्यम से मतदान जागरुकता का संदेश दिया गया है। दीवारों पर बनाए गए आकर्षक चित्रों और नारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।

वहीं, बनासकांठा जिला चुनाव प्रशासन की ओर से अनूठी पहल की गई। जिन इलाकों में 2017 में कम मतदान हुआ था उनमें पत्रिकाओं के माध्यम से मतदान करने के लिए आमंत्रित किया गया। इस आमंत्रण पत्रिका में अवसर का आंगन मतदान केन्द्र लिखा हुआ है। अवसर की तारीख 5 दिसम्‍बर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक लिखी हुई है।

इसी तरह, अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके में एक व्‍यक्ति चिराग मोदी ने अपनी दुकान पर 'नोटा का मंदिर' बनवाया है। मंदिर का नाम ईवीएम के बटन 'नोटा' के नाम पर रखा है। इसका उद्देश्‍य नोटा को लेकर लोगों को जागरूक करना है। चिराग मोदी ने अपनी इडली-सांभर की दुकान पर भारत माता की मूर्ति भी स्थापित की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला