मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तरी कोंकण में आज मूसलाधार वर्षा की संभावना

गुजरात में आज भी अलग-अलग स्थानों पर तेज से बहुत तेज वर्षा के जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज भी पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्तरी कोंकण में मूसलाधार बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की है। मौसम विभाग ने कहा है कि गुजरात और दक्षिण राजस्थान में कल तक और सौराष्ट्र तथा कच्छ में अगले दो दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश की स्थिति बनी रह सकती है। मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी तेज बारिश का क्रम जारी रहने का आसार जताया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों में इस महीने की 22 तारीख तक तेज बारिश की स्थिति बनी रह सकती है।

गुजरात के अधिकांश हिस्सों में लगातार दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अहमदाबाद और गांधीनगर सहित उत्तरी गुजरात के जिलों में मूसलाधार वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है। भारी बारिश के कारण राज्य के कई गांवों में जलभराव हो गया जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। भरूच, नर्मदा और जूनागढ़ समेत प्रभावित जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ की छह टीमें तैनात की गई हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला