गुजरात में, आणंद जिले में अग्निशमन विभाग की एक टीम ने आज खेरदा गांव के पास बाढ़ के पानी में फंसे पांच लोगों को बचा लिया है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार महिसागर नदी का पानी मैदानी भागों में घुसने की वजह से पांच लोग फंस गए थे।
इससे पहले, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमों ने कल गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद लगभग 206 ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला। जिला प्रशासन के अनुसार, गभाना, अक्तेस्वर और संजरोली सहित तीन गांवों से 18 शिशुओं, 15 बच्चों, 61 महिलाओं और 112 पुरुषों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। भरूच जिले में कल दोपहर नर्मदा नदी का पानी जिले के निचले क्षेत्रों में घुस गया जिसके कारण लगभग दो हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
जिला प्रशासन के अनुसार, गुजरात के भरूच जिले में गोल्डन ब्रिज के पास कल देर शाम नर्मदा नदी का जल स्तर 37 फीट तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान से लगभग 9 फीट ऊपर है। केवड़िया कॉलोनी में सरदार सरोवर नर्मदा बांध के 30 में से 23 गेट शनिवार को 5.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के लिए खोल दिए गए। जिले में राज्य आपदा मोचन बल की टीमें तैनात कर दी गई हैं। नर्मदा निगम बांध में जल स्तर बनाए रखने के प्रयास के साथ ही बाढ़ के प्रभाव को भी कम करने के लिए कार्य कर रहा है।
गुजरात में नर्मदा नदी के खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण कल रात से मुम्बई अहमदाबाद मार्ग पर भरूच और अंकलेश्वर स्टेशनों के बीच ट्रेन यातायात बाधित है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बाढ़ के कारण सभी यात्री और मालगाडी देर से चल रही है। रास्ते में फंसे यात्रियों को भोजन पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।