गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नौ दिन शेष हैं। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार के चुनाव में लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अनूठा प्रयोग किया हैं। भाजपा उम्मीदवारों के लिए रोबोट के जरिए प्रचार किया जा रहा है। प्रचार के इस अनोखे तरीके ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इस रोबोट में पार्टी प्रचार के गाने पहले से ही डाले हुए हैं। इसके अतिरिक्त इसमें पार्टी और वक्ताओं द्वारा किए गए कार्यों को दिखाने के लिए एक स्क्रीन भी है। यह रोबोट मतदाताओं को पार्टी के पैम्फलेट भी बांटता है।
विधायक पंकज देसाई ने बताया कि ये रोबोट चुनाव-प्रचार अभियान का हिस्सा बनाए गए हैं। पार्टी का कहना है कि इस रोबोट को वह लोग डोर टू डोर कैंपेन के लिए भी इस्तेमाल करने वाली है। रोबोट का निर्माण मल्टी जोन आईटी सेल प्रमुख हर्षित पटेल ने किया है। श्री हर्षित पटेल ने बताया कि इस रोबोट को खास तकनीकों से तैयार किया गया है। इसमें उम्मीदवारों के प्रचार के लिए प्री-रिकॉर्डेड स्लोगन के साथ स्पीकर भी अटैच किए गए हैं।