गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में आठ सौ 33 उम्मीदवारों में से 94 उम्मीदवार के पास 5 करोड या उससे अधिक की संपत्ति है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 74 उम्मीदवार के पास 2 करोड़ से 5 करोड़ जबकि, 157 उम्मीदवार के पास 50 लाख से 2 करोड़ की संपत्ति है।
10 से 50 लाख की संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 227 है। वहीं, 10 लाख से कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 281 हैं।