गुजरात विधानसभा के पहले चरण का चुनाव एक दिसंबर को होगा। मतदान के लिए सूचियां तैयार की जा रही हैं। सभी पार्टियों की नजर युवा मतदाताओं पर है। 18 से 21 वर्ष की आयु वाले 1 लाख दो हजार पांच सौ छह युवा मतदाता सबसे अधिक सूरत में हैं।
इसके बाद भावनगर में 45 हजार दो सौ 77 और राजकोट में 42 हजार नौ सौ 73 युवा मतदाता हैं। कच्छ में इनकी संख्या 42 हजार से अधिक है। वहीं, सुरेंद्रनगर में 39 हजार चार सौ 37, पोरबंदर में 13 हजार पांच सौ 61, तो तापी में 13 हजार आठ सौ युवा मतदाता हैं। सबसे कम युवा मतदाताओं वाला जिला डांग हैं, यहां कुल 8 हजार छह सौ 80 मतदाता हैं।