छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों से आग्रह किया है कि वे गुणवत्तायुक्त खाद लेने के लिए ‘पास मशीन’ के जरिए मिलने वाले खाद का उपयोग करें। इस संबंध में राज्य के कृषि विभाग ने निजी और सहकारी विक्रेताओं को भी ‘पास मशीन’ के जरिए ही खाद की बिक्री करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि इन दिनों कृषि विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों में बीज, खाद और कीटनाशक दवाइयों की गुणवत्ता जांचने के लिए कृषि आदान विक्रय केन्द्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही खाद या बीज की बिक्री में गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई भी की जा रही है। कृषि विभाग ने किसानों से यह भी कहा है कि वे किसी भी सहकारी बिक्री केन्द्र से खाद लेने के बाद वहां से बिल भी अवश्य प्राप्त करें।
neww | September 5, 2023 9:04 PM | Chhattisgarh
गुणवत्तायुक्त खाद लेने के लिए ‘पास मशीन’ के जरिए मिलने वाले खाद का उपयोग के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों से किया आग्रह
