मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना के सिकंदराबाद में हैदराबाद मुक्ति दिवस समारोह में शामिल हुए

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज हैदराबाद मुक्ति दिवस के अवसर पर सिकंदराबाद में परेड ग्राउंड पर एक कार्यक्रम में राष्‍ट्र ध्‍वज फहराया। उन्‍होंने सशस्‍त्र बलों के परेड का निरीक्षण किया और गॉर्ड ऑफ ऑनर प्राप्‍त किया। इस अवसर पर तेलंगाना की जनता को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि यहॉ के लोगों ने निजाम के दमनकारी शासन से मुकाबला करने की हिम्‍मत दिखाई और देश भक्ति की भावना प्रदर्शित की। श्री शाह ने कहा कि राज्‍य की पिछली सरकारों ने नागरिकों के बलिदानों की उपेक्षा की और इतिहास को अंधेरे में रखा। उन्‍होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने तेलंगाना के इतिहास को भविष्‍य की पीढियों के निकट लाने और मुक्ति दिवस आधिकारिक तौर पर प्रतिवर्ष मनाने का फैसला किया है। गृह मंत्री ने कहा कि आर्थिक और जलवायु परिवर्तन संबंधी मुद्दों पर भारत का नजरिया विश्‍व को रास्‍ता दिखा रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला