मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को पंजाब के अमृतसर में उत्‍तरी आंचलिक परिसर की 31वीं बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे

गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को पंजाब के अमृतसर में उत्‍तरी आंचलिक परिसर की 31वीं बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। उत्‍तरी आंचलिक परिसर में पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। इसमें केन्‍द्रशासित प्रदेश दिल्‍ली, जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख और चंडीगढ भी शामिल हैं। गृह मंत्रालय का अंतर-राज्‍य परिषद सचिवालय पंजाब सरकार के सहयोग से बैठक का आयोजन कर रहा है।
    
उत्‍तरी आंचलित परिषद की बैठक में सदस्‍य, राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री और प्रत्‍येक राज्‍य से दो वरिष्‍ठ मंत्री तथा केन्‍द्रशासित प्रदेशों के उपराज्‍यपाल या प्रशासक शामिल होंगे। राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के मुख्‍य सचिव और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी तथा केन्‍द्र सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे।   

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला