गोड्डा जिले के कझिया नदी के किनारे महत्वाकांक्षी योजना कझिया रिवर फ्रंट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इंजीनियरों के 1 दल ने दिशा सदस्य के साथ जमनी गांव से लेकर चकेश्वरी गांव तक 12 किलोमीटर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस योजना के तहत सुंदर पहाड़ी मुख्य मार्ग जमनी गांव के पास की पुल के निकट से गोड्डा महागामा मुख्य मार्ग के चकेश्वरी 4 लेन सड़क तक जुड़ जाएगा। सड़क किनारे 10 फीट का ट्रैक बनाया जाएगा इससे कटिया नदी के बालू का भी बचाव होगा और लोग नदी के किनारे घूम भी सकेंगे।
neww | September 11, 2023 3:21 PM | Jharkhand | Ranchi
गोड्डा जिले के कझिया नदी के किनारे महत्वाकांक्षी योजना कझिया रिवर फ्रंट बनाने की प्रक्रिया शुरू
