ग्वालियर जिले में विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियाँ जारी हैं। बुधवार से मतदान दलों का 7 दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण शुरू हुआ। भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में 26 सितम्बर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें नए निर्वाचन नियमों के साथ-साथ ईवीएम से मतदान कराने की बारीकियाँ सिखाईं जा रही हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह की मौजूदगी में शुरू हुए इस प्रशिक्षण में खासतौर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पिछले चुनाव की तुलना में किए गए बदलाव के बारे में मतदान दलों को विस्तारपूर्वक बताया गया। प्रदेश स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्याम बिहारी ओझा ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि इस बार ईवीएम की सीलिंग से संबंधित पेपर स्लिप में बदलाव किया गया है। साथ ही मतदान के दौरान जरूरत पड़ने पर कंट्रोल यूनिट (सीलिंग) की बैटरी बदली जा सकेगी।
neww | September 21, 2023 5:06 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS
ग्वालियर जिले में विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियाँ जारी
