ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर 10 सितम्बर को राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन आयोजित होगा। इस आयोजन में प्रदेश भर की महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत धनराशि भेजी जाएगी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। संभाग आयुक्त दीपक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा ने मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम की तैयारियों का आज जायजा लिया। मुख्यमंत्री आज भी अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए और यहाँ से मुरैना जिले के लिए प्रस्थान कर गए ।
neww | September 8, 2023 9:47 PM | राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन
ग्वालियर: फूलबाग मैदान पर 10 सितम्बर को राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन होगा आयोजित
