चंबा ज़िले की सुप्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू हो गई है, जो 23 सितंबर तक चलेगी। यात्री भरमौर हेलीपैड से गौरी कुंड तक इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे जिसका आने-जाने का किराया 9 हजार रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। उपमंडलाधिकारी भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने बताया कि अब तक साढ़े 5 सौ यात्री हेली टैक्सी सेवा का लाभ उठाने के लिए ऑनलाईन बुकिंग करवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विशेष रूप से यात्रियों के पंजीकरण पर ज़ोर दिया जा रहा है ताकि किसी भी आपदा के समय मणिमहेश आने वाले यात्रियों की ऑनलाइन जानकारी प्रशासन के पास उपलब्ध हो। कुलवीर राणा ने बताया कि एचआरटीसी की बस सेवा भी यात्रियों के लिए समय-समय पर उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रशासन ने टैक्सी सेवा, घोड़े-खच्चरों व खाने की दरें भी निर्धारित कर दी हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हों।
neww | September 4, 2023 4:02 PM | मणिमहेश-हेली टैक्सी
चंबा: मणिमहेश यात्रा के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू, 23 सितंबर तक चलेगी
