चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ और हेमकुण्ड यात्रा को सुचारू तरीके से संचालित करने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने तीर्थयात्रा में श्रद्वालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर यात्रा मार्गो पर सभी तरह की सुविधांए दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने हेमकुंड यात्रा मार्ग पर स्ट्रीट लाइट, पैदल मार्ग चौडीकरण, पशु शेड और शौचालय निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा। यात्रा मार्ग को स्वच्छ रखने पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने नगर निकायों को शौचालयों में बिजली, पानी की आपूर्ति के साथ नियमित सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन अधिकारी को वाहनों की फिटनेस की जांच करने और पुलिस के साथ संयुक्त चैकिंग अभियान चलाते हुए ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
neww | October 4, 2023 4:16 PM | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
चमोलीः जिलाधिकारी ने बदरीनाथ और हेमकुंड यात्रा को सुचारू तरीके से संचालित करने को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
