मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

चमोलीः हेमकुंड साहिब यात्रा जारी, अब तक 1 लाख 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

चमोली जिले में स्थित सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस साल 20 मई से शुरू हुई यात्रा में अब तक एक लाख 50 हजार से अधिक श्रद्धालु यहां दर्शन कर चुके हैं। जुलाई और अगस्त माह में हुई बारिश से यात्रा में गिरावट देखी गई थी, जबकि अब मौसम साफ होने पर तीर्थयात्रियों का आवागमन बढ़ गया है। हेमकुंड साहिब क्षेत्र में इन दिनों ब्रह्मकमल सहित विभिन्न प्रजाति के फूल यात्रा मार्ग की शोभा बढ़ा रहे हैं। इस बीच, गुरूद्वारा ट्रस्ट ने हेमकुंड साहिब के कपाट बंद करने की घोषणा कर दी है। गुरुद्वारा ट्रस्ट के अनुसार आगामी 11 अक्टूबर को कपाट बंद होने के साथ ही यात्रा का समापन हो जाएगा। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रबंधक सेवा सिंह ने यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों से कपाट बंद होने से पहले समय पर तीर्थ यात्रा करने की अपील की ळें गौरतलब है कि यात्रियों की सुविधा के लिए गोबिंद घाट से घांघरिया तक हेलीकॉप्टर सेवाएं एक बार फिर से शुरू कर दी गई हैं। इसके साथ ही सरकार और गुरुद्वारा ट्रस्ट ने यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों के लिए भंडारे, शौचालय, स्वास्थ्य जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं का विशेष प्रबंध किया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला