मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 11, 2023 3:04 PM | DEHRADUN | Uttarakhand

printer

चमोली के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी से तापमान में गिरावट

प्रदेश के पहाड़ी हिस्सों में पिछले 2 दिनों में हुई बारिश से सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ है। हालांकि राज्य के अधिकतर हिस्सों में आज धूप खिली हुई है। चमोली के बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब और रुद्रनाथ की पहाड़ियों सहित जिले के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। उधर, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग घाट के पास भूस्खलन के कारण आवाजाही के लिए बंद है, जिसे खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 2  दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। विभाग ने 13 से 15 सितंबर तक चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अर्लट भी जारी किया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला