मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

चमोली जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छ भारत मुहिम हो रही लोकप्रिय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत मुहिम चमोली जिले में खासी कामयाब हो रही है। पिछले वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण जिले में नंदप्रयाग व गौचर को स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। सभी नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग निस्तारित करने के बारे में अवगत कराया जा रहा है। इसी कड़ी में गोपेश्वर नगर पालिका ने चमोली में अलकनंदा के तट पर स्थित  एमआरएफ सेंटर में गीले कूड़े से बर्मी कंपोस्ट खाद बनाने के लिए 14 लाख रुपये की लागत से मशीन और 10 नाडापिट यूनिट स्थापित कीं। पालिकाध्यक्ष पुष्पा पासवान ने खाद बनाने की मशीन का शुभारंभ करते हुए बताया कि एक यूनिट में एक कुंतल गीला कचरा डालकर 20 किलो खाद प्राप्त होती है। एक बार में 10 कुंतल कूड़े के निस्तारण से करीब एक कुंतल खाद प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि पालिका को सूखे कूड़े के निस्तारण से वर्तमान वित्तीय वर्ष में 25 लाख से अधिक की आय हुई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला