कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि पिछले चार साल में आर्थिक अपराधियों और भगोडों से एक अरब 80 करोड अमरीकी डॉलर से अधिक मूल्य की परिसंपत्तियां जब्त की गई हैं। उन्होंने कहा कि धन शोधन रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत वर्ष 2014 से अपराधियों की 12 अरब अमरीकी डॉलर से अधिक परिसंपत्तियां जब्त की गई हैं। उन्होंने यह बात नई दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय में पहले अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहयोग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों विशेषकर अक्तूबर 2022 में भारत में आयोजित 90वीं इंटरपोल महासभा के बाद से अपराधियों और भगोडों के प्रत्यर्पण में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस वर्ष अब तक 19 अपराधियों और भगोडों को भारत लाया गया है।
neww | September 7, 2023 7:23 PM | जितेंद्र-भगोडे
चार साल में आर्थिक अपराधियों से एक अरब 80 करोड अमरीकी डॉलर से अधिक मूल्य की परिसंपत्तियां जब्त की गई- डॉ. जितेंद्र सिंह
