चीन के रक्षामंत्री ली शेंगफू की सार्वजनिक जीवन से गैर मौजूदगी से इन अटकलों को बल मिला है कि भ्रष्टाचार के आरोपों पर उनके खिलाफ जांच चल रही है। उन्हें इस वर्ष मार्च में इस पद पर नियुक्त किया गया था। इससे पहले श्री ली शेंगफू सीएमसी के उपकरण विकास विभाग के प्रमुख थे और 2017 में हथियार खरीद के प्रभारी थे। रूस से हथियार खरीदने के बाद अमरीका ने 2018 में उन पर प्रतिबंध लगा दिया था।
श्री ली शेंगफू को सात और आठ सितंबर को वियतनाम में एक बैठक में भाग लेना था लेकिन स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देते हुए वह इसमें शामिल नहीं हुए।