मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 25, 2023 2:14 PM | एशियाई-खेल

printer

चीन के हांगचोओ में एशियाई खेलों में भारत ने एक स्‍वर्ण, तीन रजत और छह कांस्‍य पदक सहित कुल-दस पदक जीते

एशियाई खेलों में आज भारत का स्‍वर्णि‍म दिन रहा। चीन के हांगचोओ में एशियाई खेलों में भारत ने एक स्‍वर्ण, तीन रजत और छह कांस्‍य पदक सहित कुल-दस पदक जीते। भारत ने इन खेलों में आज अपना पहला स्‍वर्ण पदक जीता।
 
निशानेबाजी में रुद्रांक्ष पाटिल, दिव्यांग पंवार और ऐश्वर्य तोमर की भारतीय तिकड़ी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में एक हजार आठ सौ तिरानबे दशमलव सात अंक हासिल कर विश्व रिकॉर्ड बनाकर देश के लिए पहला स्‍वर्ण पदक जीता। भारत की टीम ने चीन के एक हजार आठ सौ तिरानबे दशमलव तीन अंकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
 
भारत के ऐश्‍वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरूषों की दस मीटर राइफल व्‍यक्तिगत की स्‍पर्धा में कांस्‍य पदक भी जीत लिया है। पुरूषों की पच्‍चीस मीटर रैपिड फायर पिस्‍टल टीम स्‍पर्धा में भारत ने आज कांस्‍य पदक जीता। भारत के विजयवीर सिद्धू पच्‍चीस मीटर एयर पिस्‍टल स्‍पर्धा में पदक से चूक गए और चौथे स्‍थान पर रहे।
 
भारत ने रोइंग में आज दो कांस्‍य पदक जीते। भारत ने मेन्‍स फोर टीम स्‍पर्धा का कांस्‍य पदक हासिल किया। जसविन्‍दर सिंह, भीम सिंह, पुनीत कुमार और आशीष की भारतीय टीम ने इस स्‍पर्धा में तीसरे स्‍थान पर रही। पुरूषों की क्‍वाड्रपल स्‍कल्‍स स्‍पर्धा पर में भारत के सतनाम सिंह, परमिन्‍दर सिंह, जाकर खान और सुखमीत सिंह की चौकडी ने कांस्‍य पदक जीता।
 
टेनिस में भारत की अंकिता रैना, ऋतुजा भोंसले और रामकुमार रामनाथन अपने-अपने सिंग्‍लस मुकाबले जीतकर प्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी की जोडी पुरूष डबल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। इस बीच, रोहन बोपन्‍ना और यूकी भांबरी की जोडी उज्‍बेकिस्‍तान से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। 
भारत एक स्‍वर्ण, तीन रजत और छह कांस्‍य पदक सहित कुल-दस पदक के साथ तालिका में छठे स्‍थान पर आ गया

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला