चीन के हांगचोओ में 19वें एशियाई खेलों में भारत ने आज दो और पदक जीत लिए हैं। नौकायन 17 वर्षीय नेहा ठाकुर ने लड़कियों की डिंगी I.L.C.A-4 स्पर्धा में रजत पदक जीता वहीं पुरूषों की विंडसफर स्पर्धा में एबदाद अली ने कांस्य पदक अपने नाम किया। भारत अब तक दो स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदकों सहित कुल तेरह पदक जीतकर छठे स्थान पर बना हुआ है।
एशियाई खेलों के तीसरे दिन आज भारत ने पुरूष हॉकी में सिंगापुर पर एक के मुकाबले सोलह गोल से जीत दर्ज़ कर शानदार शुरुआत की. भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने 4 और मंदीप सिंह ने 3 गोल किए। इनके अलावा वरुण कुमार और अभिषेक ने 2-2 गोल किए। बृहस्पतिवार को अब भारत का मुकाबला जापान से होगा।
स्क्वाश में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान और पुरूष टीम ने सिंगापुर को तीन शून्य से पराजित किया। टेनिस में अंकिता रैना हांगकांग की करुणारत्ने को हराकर महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में पंहुच गई है। वहीं पुरुषों में रामकुमार रामनाथन को जापान के खिलाडी से हार का सामना करना पड़ा। तैराकी में पुरुषों की 4 गुणा सौ मीटर मेडले रिले टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। फाइनल मुकाबला आज शाम खेला जायेगा। आज ही तैराकी में 1500 मीटर फ्री स्टाइल में आर्यन नेहरा और कुशाग्र रावत अपने मुकाबले खेलेंगे। जूडो में तुलिका मान कांस्य पदक के मुकाबले में पहुंच गई हैं। वूशु के क्वार्टर फाइनल में आज सूर्या भानू प्रताप और सूरज यादव अपने मैच खेलेंगे। वॉलीबॉल में आज पांचवे और छठे स्थान के लिए भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। मुक्केबाज़ी में 57kg वर्ग में सचिन सिवाच इंडोनेशिया के आसरी उड़ीं को 5-0 से हराकर अंतिम सोलह में पंहुच गए है। तलवारबाज़ी में आज सुबह उस समय भारत को निराशा हाथ लगी जब महिलाओं के व्यक्तिगत मुकाबले में भवानी देवी क्वार्टरफईनल में पराजित हो गई। निशानेबाजी में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में मनूभाकर 294 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। हालांकि रैपिड स्टेज के बाद शीर्ष आठ लिखाडी फाइनल में जगह बनाएंगे। इस बीच,10 मीटर एयर राइफल की मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक के मुकाबले में दिव्यांश और रमिता की भारतीय जोड़ी को कोरिया से हार का सामना करना पड़ा।