चीन में चल रहे एशियन गेम्स में मेरठ की 2 बेटियों ने मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। पारूल चौधरी ने 5000 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है, वहीं अन्नू रानी ने जैवलिन में गोल्ड मेडल हासिल किया है। अन्नू ने 62 दशमलव 92 मीटर भाला फेंक कर यह मेडल अपने नाम किया। अन्नू एशियाई खेलों में जैवलिन में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। पारुल चौधरी की मां राजेश देवी ने बताया कि बेटी की उपलब्धि से पूरे गांव में जश्न का माहौल है। बेटी ने अपना सपना पूरा करने के साथ ही और पूरे देश का मान बढ़ाया है। पारूल चौधरी के कोच गौरव त्यागी ने कहा कि पारूल की कड़ी मेहनत रंग लाई है और वह पेरिस ओलम्पिक में भी देश का नाम रोशन करेगी।
neww | October 4, 2023 9:17 PM | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
चीन में चल रहे एशियन गेम्स में मेरठ की 2 बेटियों ने मेडल जीता
