मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

October 9, 2023 7:26 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS

printer

चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने 57 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की

चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने 57 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। खास बात ये है कि इस चौथी सूची में 24 मंत्रियों समेत सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है। बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ेंगे। वहीं दतिया से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा उम्मीदवार बनाए गए हैं। भोपाल की नरेला सीट से मंत्री विश्वास सारंग को टिकट दिया गया है तो वहीं गोविंदपुरा से मौजूदा विधायक कृष्णा गौर, हुजूर से रामेश्वर शर्मा, बैरसिया से विष्णु खत्रॊ पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है। सागर की सुरखी सीट से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, खरई से भूपेंद्र सिंह, रहली से गोपाल भार्गव, ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुश्वाह, पन्ना से बृजेंद्र प्रताप सिंह, रीवा से राजेंद्र शुक्ल, अनूपपुर से बिसाहूलाल सिंह उम्मीदवार बनाए गए हैं। इंदौर-2 से रमेश मेंदोला, इंदौर-4 मालिनी गौड़, सांवेर से तुलसीराम सिलावट को टिकट दिया गया है। इससे पहले भाजपा पहली, दूसरी और तीसरी सूची में कुल 79 नामों का ऐलान कर चुकी है। इस तरह से बीजेपी अब तक अपने 136 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। वहीं कांग्रेस ने अब तक एक भी सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।     

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला