छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने भिलाई के यस बैंक के 1 खाते से लगभग 165 करोड़ रूपये के फर्जी लेन-देन के मामले में 16 अक्टूबर तक राज्य सरकार को जांच पूरी करने और आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने पुलिस जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं होने पर विशेष एजेंसी को जांच सौंपे जाने की बात भी कही है। मुख्य न्यायाधीश की युगल पीठ ने आज इस मामले में मुख्य सचिव अमिताभ जैन के जांच संबंधी शपथ पत्र पर सुनवाई की। गौरतलब है कि इस मामले के दोनों आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
neww | September 7, 2023 8:02 PM | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने यस बैंक के 1 खाते से फर्जी लेन-देन के मामले में आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने का आदेश दिया
