छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने राज्य लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम में कथित पक्षपात को लेकर भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर की याचिका पर लोक सेवा आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। ननकीराम कंवर ने अपनी याचिका में राजभवन के सचिव के बेटे-बेटी के डिप्टी कलेक्टर चुने जाने पर सवाल खड़ा किया है। वहीं, श्री कंवर ने कथित रूप से लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के कुछ रिश्तेदारों के चयन पर भी याचिका में प्रश्न उठाया है। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने आज इस याचिका की सुनवाई करते हुए लोक सेवा आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हालांकि, अदालत ने इस मामले में किसी तरह की रोक लगाने की बजाय यथास्थिति बनाए रखने को कहा है।
neww | September 19, 2023 8:00 PM | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने आदिवासी नेता ननकीराम कंवर की याचिका पर लोक सेवा आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा
