मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 7, 2023 7:27 PM | Chhattisgarh

printer

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अब तक 29 लाख से अधिक परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही 39 हजार से अधिक स्कूलों, साढ़े सैंतीस हजार आंगनबाड़ी केन्द्रों और 15 हजार से अधिक ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

जांजगीर-चांपा जिला 1 लाख 45 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देकर पहले स्थान पर है। इसी तरह, रायपुर दूसरे और महासमुंद जिला तीसरे पायदान पर है। गौरतलब है कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में 49 लाख 92 हजार से अधिक परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला