छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बहेराडीह स्थित किसान स्कूल में प्रकृति राखी त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर पेड़-पौधों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हर किसी को पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आना चाहिए। गौरतलब है कि किसान स्कूल में प्रकृति राखी त्यौहार मनाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। इस मौके पर त्यौहार में शामिल महिलाएं और युवतियां वृक्षों को राखी बांधकर उन्हें बचाने का संकल्प लेती हैं।
neww | September 3, 2023 7:49 PM | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बहेराडीह स्थित किसान स्कूल में प्रकृति राखी त्यौहार मनाया गया
