छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में किरारी गांव के कुछ वार्डों में डायरिया के मामले सामने आए हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अमले ने गांव का दौरा किया और घर-घर जाकर लोगों की जांच की। गांव में डायरिया से अब तक 18 लोगों के प्रभावित होने की खबर है। इनमें से 1 बच्ची को अकलतरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर स्वाति वंदना सिसोदिया ने बताया कि डायरिया से प्रभावित लोगों को दवाई दी गई है। साथ ही पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। गांव में स्वास्थ्य अमले को तैनात किया गया है।
neww | September 20, 2023 8:12 PM | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में किरारी गांव के कुछ वार्डों में डायरिया के मामले सामने आए
