छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 महिला माओवादी मारी गई हैं, जिनका शव बरामद कर लिया गया है। वहीं, घटनास्थल से 1 इंसास राइफल और 1 बारह बोर की बंदूक बरामद की गई है। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन ने बताया कि ककाड़ी और नहाड़ी के जंगल में बड़ी संख्या में माओवादियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद अरनपुर थाना से डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम को दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सीमा से लगे नहाड़ी, छोटे हिड़मा और डूंगिनपारा के जंगलों में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। इसी दौरान माओवादियों ने नहाड़ी कैम्प के पास सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो महिला माओवादी मारी गई। करीब आंधे घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद अन्य माओवादी घने जंगलों का फायदा उठाकर वहां से भाग गए।
neww | September 20, 2023 7:59 PM | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 महिला माओवादी की मौत
