छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर के सेक्टर-19 में करीब 50 करोड़ रूपये की लागत से छत्तीसगढ़ कृषि भवन बनाया जाएगा। इस भवन में कृषि से साथ ही कृषि अभियांत्रिकी, उद्यानिकी, प्रक्षेत्र वानिकी, जलग्रहण प्रबंधन, पशुधन विकास और मछली पालन विभाग के संचालनालय के दफ्तर एक साथ संचालित होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज इस भवन की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की समुद्धि और किसानों की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने परिसर में स्वर्ण चम्पा के पौधे का रोपण भी किया। इस एकीकृत कृषि भवन के निर्माण से कृषि विकास के कार्यों में गति आयेगी तथा राज्य भर से आने वाले किसानों की समस्याओं का निपटारा एक ही छत के नीचे संभव हो सकेगा। भविष्य में इसे कृषि विकास के लिए एक ‘समन्वित संसाधन केन्द्र’ के रूप में भी विकसित किया जाएगा।
वहीं, मुख्यमंत्री ने आज नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड के नये मंडी भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने इस भवन का नामकरण सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर करने की घोषणा की। नवा रायपुर के सेक्टर-चौबीस में करीब चालीस करोड़ रूपए की लागत से बनाए गए इस भवन में छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम का दफ्तर भी संचालित होगा।