छत्तीसगढ़ के बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी 2 अक्टूबर को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। बस्तर में कांग्रेस द्वारा आयोजित भरोसे की यात्रा से लौटने के दौरान ग्राम तुनकीगुट्टा के पास श्री मंडावी की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में उन्हें गंभीर रूप से चोटें आई हैं। वहीं, उनके साथ मोटरसाइकिल में सवार नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर भी घायल हो गए। श्री सल्लूर का उपचार बीजापुर में चल रहा है। वहीं, विधायक मंडावी को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है। इस बीच, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती विधायक विक्रम मंडावी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
neww | October 3, 2023 7:01 PM | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से हुए घायल
