मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर में ‘कमर्शियल हब’, एयरोसिटी और ‘शहीद स्मारक’ की आधारशिला रखी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नवा रायपुर में ‘कमर्शियल हब’, एयरोसिटी और ‘शहीद स्मारक’ की आधारशिला रखी। करीब एक हजार तिरासी एकड़ क्षेत्र में अलग-अलग चरणों में कमर्शियल हब को तैयार किया जाएगा। इसे नवा रायपुर के सेक्टर-तेईस, चौबीस, चौंतीस, पैंतीस और चालीस में विकसित किया जाएगा। इसके पहले चरण में बीस व्यवसायों की करीब एक हजार थोक दुकानें तैयार की जाएंगी। इस परियोजना में थोक व्यवसाय से जुड़ी सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कमर्शियल हब में 540 रूपए वर्गफीट की दर से व्यवसायियों को भूखण्ड आवंटित किया जाएगा। वहीं, दुकानों के निर्माण में लगने वाली अतिरिक्त राशि राज्य सरकार वहन करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने की।

इसी तरह, तेरह एकड़ क्षेत्र में शहीद स्मारक की स्थापना की जाएगी। इस परियोजना में लगभग सात एकड़ भूमि पर करीब सत्ताईस सौ शहीदों के नाम उत्कीर्ण किए जाने के लिए दीवारों का निर्माण किया जाएगा। वहीं, छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति स्मारक का निर्माण करीब छह एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा। शहीद स्मारक परिसर में संग्रहालय, परेड मैदान, दर्शक दीर्घा, बैरक और पार्किंग सहित अन्य निर्माण कार्य भी कराए जाएंगे।

इसके साथ ही माना विमानतल से लगे हुए बरोदा और रमचण्डी गांव के करीब दो सौ सत्रह एकड़ क्षेत्र में एयरोसिटी विकसित की जाएगी। यहां यात्री सेवाओं को बढ़ावा देने के अलावा एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास और रोजगार सृजन के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला