छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के भानसोज इलाके में बीती रात दो युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने इस मामले के दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता अपने मंगेतर और छोटी बहन के साथ राखी का त्यौहार मनाकर भानसोज के रास्ते घर लौट रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उन्हें रोका और डरा-धमका कर मोबाइल और रूपए लूट लिए। इसी दौरान मोटर साइकिल पर कुछ और युवक वहां पहुंचे और दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद लौटते समय पुलिस की गाड़ी देखकर पीड़िता ने इसकी सूचना दी। रात करीब एक बजे रिपार्ट दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशनों सहित कई जगहों पर दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
neww | September 1, 2023 9:44 PM | CHHA | CHHATISGARH NEWS TODAY | Chhattisgarh | RAIPUR
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के भानसोज इलाके में बीती रात दो युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला
