मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 28, 2023 7:41 PM | Chhattisgarh

printer

छत्तीसगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में हर सप्ताह स्वास्थ्य मेलों का आयोजन हो रहा है

केन्द्र सरकार के आयुष्मान भव अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में हर सप्ताह स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लेने के साथ ही इलाज भी करवा रहे हैं। स्वास्थ्य मेलों में आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही लोगों को अंगदान और रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदीपान ने बताया कि 13 सितंबर से शुरू हुए आयुष्मान भव अभियान के तहत राज्य में अब तक 6700 से अधिक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा चुका है, जिसका लाभ 4 लाख सतयासी हजार से अधिक लोगों ने उठाया है। इस दौरान करीब 2300 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। अभियान के तहत अब तक 321 लोगों ने स्वेच्छा से अंगदान करने के लिए पंजीयन कराया है। यह अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला