छत्तीसगढ़ के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों के संशोधित वेतन संरचना तथा अन्य सुविधाओं की स्वीकृति के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। राज्य शासन द्वारा प्रदेश के ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम पंचायत सचिवों के स्वीकृत वेतनमान के संबंध में 15 वर्ष से कम सेवा अवधि वाले ग्राम पंचायत सचिवों को 3 हजार 500 से 10 हजार रूपए और 1100 ग्रेड वेतन के साथ ही 4 हजार रूपए विशेष भत्ता दिया जाएगा। वहीं, 15 वर्ष से अधिक सेवा अवधि वाले ग्राम पंचायत सचिवों को 5 हजार 200 से 20 हजार 200 रूपए तथा 2400 ग्रेड वेतन के साथ ही 3 हजार रूपए विशेष भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सचिवों को प्रति वर्ष 25 दिन अर्जित अवकाश और 12 दिन आकस्मिक अवकाश की पात्रता रहेगी। यह आदेश 01 अक्टूबर से प्रभावशील हो गया है।
neww | October 6, 2023 8:16 PM | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़: ग्राम पंचायत सचिवों के संशोधित वेतन संरचना तथा अन्य सुविधाओं की स्वीकृति के संबंध में आदेश जारी
