छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के खरौद मुख्य मार्ग पर एक यात्री बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को खरौद अस्पताल में भेजा गया है।
उधर, बिलासपुर जिले के तखतपुर में एक स्कूली वाहन में आग लगने से तीन बच्चियां झुलस गईं। घायलों को उपचार के लिए तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार छह बच्चियां वैन में सवार होकर तखतपुर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल जा रही थीं। इस बीच, अचानक वैन में आग लग गई। आग लगते ही वाहन चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने वैन पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला। इस दौरान तीन बच्चियां झुलस गईं, जिन्हें उपचार के लिए तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।