प्राकृतिक संरक्षण को प्रोत्साहित करने और लोगों को प्राकृतिक संसाधनों के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से आज छत्तीसगढ़ के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत ग्राम कोटमसर में प्रकृति संरक्षण संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय युवाओं को वन्यजीवों के संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें वन्यजीवों की सुरक्षा तथा संरक्षण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यशाला में राष्ट्रीय उद्यान से आसपास के लगभग 250 युवा, स्थानीय इको विकास समिति के सदस्य और ग्रामीण शामिल हुए। राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक धम्मशील गणवीर ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से ‘युवोदय वन मितान’ तैयार किया जा रहा है, जिससे वे ग्रामीणों को प्रकृति और संस्कृति संरक्षण के प्रति जागरूक कर सकेंगे।
neww | September 9, 2023 7:43 PM | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़: प्रकृति संरक्षण संबंधी कार्यशाला का हुआ आयोजन
