मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने आज दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा शुरू की

छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने आज दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा शुरू की। दंतेवाड़ा में पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आना प्रस्तावित था। लेकिन, अंतिम समय में किन्हीं कारणों से उनका प्रवास स्थगित हो गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में निकली इस परिवर्तन यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर पार्टी के शीर्ष नेता जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों और कस्बों में छोटी सभाएं भी होंगी। साथ ही स्थानीय लोगों और मतदाताओं से जनसंपर्क का कार्यक्रम भी होगा। 

परिवर्तन यात्रा के दौरान दंतेवाड़ा जिले के गीदम इलाके में विभिन्न समुदायों के एक सौ उनतीस प्रमुख लोगों ने भाजपा में प्रवेश लिया। इन सभी को पार्टी के स्थानीय नेताओं ने भाजपा की सदस्यता दिलाई।
वहीं, जशपुर से सोलह सितंबर को परिवर्तन यात्रा शुरू होगी। इन दोनों यात्राओं का समापन बिलासपुर में अट्ठाईस सितंबर को होगा। गौरतलब है कि यह परिवर्तन यात्रा प्रदेश के विभिन्न मार्गों पर लगभग तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस दौरान तीन संभागों के इंक्यावन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के नेता आम लोगों से जनसभा और नुक्कड़ सभा के जरिये संपर्क करेंगे। वहीं, सोलह सितंबर को दूसरी परिवर्तन यात्रा जशपुर से शुरू होगी, जो दो संभागों के उनतालीस विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी। इस दौरान हर दिन छह स्वागत सभा और तीन छोटी सभाएं होंगी। परिवर्तन यात्रा के तहत  विभिन्न स्थानों में केंद्रीय मंत्री और राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला