छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय इस समिति में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर को समिति का सदस्य-सचिव बनाया गया है। साथ ही पत्र सूचना कार्यालय-पीआईबी रायपुर के उप निदेशक रमेश जयभाये सदस्य के रूप में शमिल किए गए हैं। यह समिति विज्ञापनों के प्रमाणन के संबंध में जिला तथा अपर-संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त अपील पर निर्णय लेगी।
neww | September 28, 2023 7:42 PM | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति का गठन हुआ
