छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब छात्रों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से ‘स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना‘ का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस योजना के तहत प्रदेश के 186 विकासखंड मुख्यालयों और 4 शहरों -रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा सहित 150 कोचिंग सेंटर के माध्यम से शासकीय स्कूलों में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के तहत समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ पाठ्य-पुस्तक निगम और ऐलन कैरियर कोचिंग इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आने वाले समय में सभी विकासखंडों में पीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाईन कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना के तहत अब तक 9 हजार से अधिक बच्चों ने अपना पंजीकरण कराया है।
neww | October 3, 2023 7:24 PM | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब छात्रों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा मिलेगी
