छत्तीसगढ़ में इन दिनों सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत आरक्षित संवर्ग में नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के बाद पात्र उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। ये नियुक्ति पत्र अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के अनुसार रैंक तथा उपलब्ध पदों के आधार पर जारी किए गए हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यदि इस रैंक से ऊपर का कोई अभ्यर्थी नियुक्ति से छूटा है और दस्तावेज सत्यापन में उसे पात्र पाया गया है, तो ऐसे अभ्यर्थी संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस बीच, शिक्षकों की सीधी भर्ती के तहत तृतीय चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग के बाद अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 5 अक्टूबर को नवा रायपुर स्थित इंद्रावती भवन में किया जाएगा।
neww | October 4, 2023 8:15 PM | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में इन दिनों सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जारी
