छत्तीसगढ़ में कोदो और कुटकी के समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है। चालू खरीफ सीजन के लिए कोदो का समर्थन मूल्य 3000 रुपए से बढ़ाकर 3200 रुपए और कुटकी का समर्थन मूल्य 3100 रुपए से बढ़ाकर 3 हजार 350 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। यह घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 अक्टूबर को रायपुर में आयोजित गोधन न्याय योजना के राशि वितरण कार्यक्रम में की। इसके साथ ही कृषि और किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा चालू खरीफ सीजन में उत्पादित कोदो और कुटकी के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि के संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। वहीं, केन्द्र सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य 3 हजार 846 रूपए प्रति क्विंटल के अनुसार रागी फसल का उपार्जन किया जाएगा। कोदो-कुटकी और रागी का उपार्जन छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के माध्यम से किया जाएगा।
neww | October 7, 2023 8:01 PM | Chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ में कोदो और कुटकी के समर्थन मूल्य में वृद्धि की
