मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

October 4, 2023 7:57 PM | Chhattisgarh

printer

छत्तीसगढ़ में निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया

छत्तीसगढ़ में निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद आज सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में बताया कि प्रकाशित सूची के अनुसार राज्य में लगभग 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 मतदाता हैं। इनमें 1 करोड़ 1 लाख 20 हजार 830 पुरूष, 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा तृतीय लिंग समुदाय के 790 मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद राज्य में 7 लाख 19 हजार 825 मतदाता बढ़ गए हैं। राज्य में वर्तमान में 18 से 20 आयु वर्ग के ऐसे करीब 18 लाख अड़सठ हजार मतदाता हैं, जो इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे। वहीं, राज्य में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं की संख्या करीब 1 लाख 86 हजार है। आज जारी मतदाता सूची आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मूल आधार का कार्य करेगी। लेकिन, फिलहाल नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की कार्यवाही जारी रहेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के 10 दिन पूर्व तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने संबंधी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला