छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कोंडागांव में आयोजित 3 दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान खिलाड़ियों को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने और चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
वहीं, नारायणपुर जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बाईक रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। यह रैली शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के खेल मैदान से निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। इसी तरह, गुडरीपारा मैदान में भी नुक्कड़-नाटक का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इधर, राजनांदगांव जिले में कार्यक्रम आयोजित कर 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित किया गया और उन्हें मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।