मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 25, 2023 8:18 PM | Chhattisgarh

printer

छत्तीसगढ़ में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के तहत गांव के सभी घरों से अमृत कलश में मिट्टी और चावल संग्रहण कार्य 30 सितम्बर होगा

छत्तीसगढ़ में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के तहत गांव के सभी घरों से अमृत कलश में मिट्टी और चावल संग्रहण कार्य 30 सितम्बर तक किया जाएगा। इसके बाद अमृत कलश 1 से 13 अक्टूबर तक विकासखण्ड मुख्यालय लाए जाएंगे। इस मौके पर देश की आजादी में भाग लेने वाले वीरों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। छोटे-छोटे अमृत कलश की मिट्टी और चावल को बड़े कलश में रखकर राजधानी रायपुर भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, सांसद, विधायकों की उपस्थिति में समारोह पूर्वक अमृत कलश राजधानी रायपुर से नई दिल्ली भेजा जाएगा। जहां कलश की मिट्टी और चावल का उपयोग अमृतवाटिका में किया जाएगा। इस संबंध में राज्य सरकार ने सभी कलेक्टरों को अमृत कलश यात्रा के कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से मनाए जाने के निर्देश दिए हैं।

इस बीच, नेहरू युवा केंद्र कबीरधाम और खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से बोड़ला विकासखंड के नेऊरगांव में ‘’मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवतियों ने अमृत कलश लेकर लोगों के घरों से चावल एकत्रित किया। साथ ही शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला