मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 11, 2023 7:26 PM | Chhattisgarh

printer

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा शुरू करेगी

छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा शुरू करेगी। इस यात्रा की शुरूआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। वहीं, यात्रा का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव करेंगे। इसी तरह, जशपुर से 16 सितंबर को परिवर्तन यात्रा शुरू होगी, जिसका शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा करेंगे। जबकि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल यात्रा का नेतृत्व करेंगे। इन दोनों यात्राओं का समापन बिलासपुर में 28 सितंबर को होगा।

भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने आज रायपुर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में परिवर्तन यात्रा रथ की विधिवत पूजा-अर्चना कर दंतेवाड़ा के लिए रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, संगठन महामंत्री पवन साय सहित वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। इस बीच, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने परिवर्तन यात्रा को लेकर वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की तरक्की और खुशहाली के लिए परिवर्तन यात्रा निकाल रही है।

गौरतलब है कि यह परिवर्तन यात्रा प्रदेश के विभिन्न मार्गों पर लगभग 3000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। दंतेवाड़ा से निकलने वाली परिवर्तन यात्रा 3 संभागों के 51 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी। वहीं, जशपुर से निकलने वाली यात्रा 2 संभागों के 39 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी। इस दौरान हर दिन 6 स्वागत सभा और 3 छोटी सभाएं होंगी। इस परिवर्तन यात्रा के तहत विभिन्न स्थानों में केंद्रीय मंत्री और राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला