छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित शिवनाथ नदी में बीती रात डूबने से 2 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 1 अन्य बच्चे की तलाश जारी है। पुलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि कल देर रात कार में सवार 5 लोग राजनांदगांव से दुर्ग आ रहे थे। इसी दौरान छोटा पुल को पार करते समय कार अनियंत्रित होकर शिवनाथ नदी में जा गिरी और ये सभी लोग डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही आज सुबह एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद वाहन और उसमें फंसे 2 बच्चों सहित 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए। वहीं, 1 अन्य बच्चे की तलाश अभी भी जारी है। इधर, सक्ती जिले के कनईडीह-नगझर के नाला में नहाने के दौरान कल 2 युवक डूब गए थे, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं।
neww | September 6, 2023 9:31 PM | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़: शिवनाथ नदी में बीती रात डूबने से 2 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत
