छत्तीसगढ़ सरकार ने केन्द्र सरकार से धान खरीदी के लिए अनिवार्य किए गए बायोमेट्रिक सिस्टम को लागू नहीं किए जाने का अनुरोध किया है। खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा ने केन्द्रीय खाद्य सचिव को पत्र लिखकर प्रदेश में बायोमेट्रिक सिस्टम को लागू किए जाने के कारण किसानों को होने वाली कठिनाइयों का उल्लेख किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि राज्य के बस्तर और सरगुजा क्षेत्र के दूरस्थ और पहाड़ी इलाकों में कई स्थानों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा की कमी के कारण बायोमेट्रिक आधारित खाद्यान्न खरीदी लागू करने में दिक्कतें आएंगी। ऐसे में किसानों को समर्थन मूल्य पर धान और मक्का बेचने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
neww | September 11, 2023 7:44 PM | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ सरकार ने केन्द्र सरकार से धान खरीदी के लिए अनिवार्य किए गए बायोमेट्रिक सिस्टम को लागू नहीं किए जाने का अनुरोध किया
